Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

उजास

 

नज़ारे सारे तेरे, बहुत कमाल के हैं,
गुल ये सारे खिले, मेरे अमाल के हैं ।


ख़त्म हो चुकी वो, दास्तानें इश्क़ की,
बचे अफ़साने सारे, गिरे रुमाल के हैं ।


शमाँ तो रोशन रही, वाबस्ता अरमान,
हसरतें जवाँ मेरे, जलती मशाल के हैं ।


कह दिया अलविदा, अंधेरों को सभी,
अफ़कार अब सारे, यहाँ उजाल के हैं ।


कुछ तो भुला दिये, कुछ महफ़ूज हैं,
शहर में चर्चे सारे, तेरे ज़माल के हैं ।

 

 

'रवीन्द्र'

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ