तू हम-सफ़र मेरा , मेरी मंज़िल तू है,
ज़िद-ए-बन्दगी मेरी, का हासिल तू है ।
ज़र्रा है हरेक शै, तेरे ही ज़माल का,
मेरी हर एक साँस, पे क़ाबिज़ तू है ।
हर मुक़ाम मेरा, निगाहों की रोशनी में,
हौसला हर उड़ान का, मुहाफिज़ तू है ।
कारवाँ है मेरा, कश्ती की पतवार भी,
तूफ़ान से जो ठनी है, तो साहिल तू है ।
ज़िंदगी भी क्या है, ये अमानत है तेरी,
ता-उम्र इस ज़िंदगी, में शामिल तू है ।
' रवीन्द्र '
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY