Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

नसीहत

 

पी चूका हूँ जी भर के, साकी तेरे पैमाने से,
बचने को बैचैनी से,अब थोड़ी सी बे-रुखी दे ।

 

शब औ' सहर मिली, ज़माने का ज़हर भी,
पी रहा हूँ कब से, अब नयी जवानी भी दे ।

 

दिये हैं अब तलक, मुल्क ने सियासी बहुत,
दिलवाला बे-दाग, अब कोई बैरागी भी दे ।

 

करूँ परवाह कब तक, मेरे और अपनों की,
जीने को और कोई , मुकम्मल वजह तो दे ।

 

मैं रोता ज़ार ज़ार, उनकी ख़ुशी की खातिर,
न रोकें मुझे मौला, बस इतनी नसीहत भी दे ।

 

 

' रवीन्द्र '

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ