सोचा न था मंजिले यु दस्तक देंगी मेरी,
सोचा न था राहे यु इंतज़ार करेंगी मेरा !
देखते देखते ही पल यु गुजर गए,
किससे कहे इन पलो में क्या है मेरा !
एक नए सवेरे की चाह में,
एक नए उजाले की राह में,
चमकती हुई धुप में राहे है मेरी !
खिलखिलाती रोशनी से गुजरती राहे मेरी,
मंजिले मेरी गुनगुनाती सी है ,
हौसले मेरे साज छेड़ते से है!
मंजिलो और हौसलों की उड़ान भर ,
मेरी कदमो की आहट कुछ कहते से है !
रोहिणी विश्वनाथ तिवारी
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY