रुख मोड़ लेती थी फ़िज़ाएं जिस रास्ते से गुज़रता वो..
आँखों में जोश की ज्वाला ले कर दहकता था वो...
हर मुश्किल से निडर हो कर लड़ता था वो...
हर कमज़ोर को हिम्मत का मतलब समझाता था वो..
गरीबो का मसीहा और मासूमो का दोस्त था वो...
शौर्यवान बलवान पुरुष था वो...
अन्याय से लड़ना जनता था वो..
साहस का दूसरा नाम था वो....
हर हाल में जीने की प्रेरणा था वो...
उस जैसे इंसान की ज़रूरत थी सबको...
हर किसी की निगाहों में बदलाव की उम्मीद दे गया था वो...
लेकिन ना जाने किस गली चल पढ़ा था वो.....
की एक दिन ना जाने कहा खू गया वो...
कवित्री
संचिता
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY