Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

चिड़िया (बाल -कविता )

 

 

chidiya

 

 


ची - ची, चु -चु करती रोज़ सवेरे मेरी खिड़की पे आती है तू चिड़िया ....
कभी तुझको मैं बिस्कुट ,तोह कभी देती हु कुछ और खाने को खाना …
चिड़िया रानी इतना मीठा कैसे गाती है तू गाना ?
अपनी मस्ती से तू कही भी फ़र्र -फर्र करके है उड़ जाती
कितने प्यार से अपने बच्चो को तू दाना है खिलाती
कैसे चिड़िया रानी इतनी सुबह तू है उठ जाती ?
क्यों तू कभी स्कूल नहीं है जाती ?
मुझको तू लगती है बहुत प्यारी सी मेरी चिड़िया …

 

 


कवित्री
संचिता

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ