सूरज में आग है तभी वो दुसरो केलिए खुद जलती है ....
रात में खालीपन है तभी अंधेरो में वो ख़ामोशी देती है..
फूल में कांटे है फिर भी वो अपनी महक से हर दिल को खुशनुमा करती है...
वक़्त बीत जाता है और वो अपनी कदर समझा जाता है....
प्रकृति का हर कण दुसरो की ख़ुशी के लिए निछावर होती है....
फिर कैसे मनुष्य जो सबसे श्रेष्ठ कहा जाता है,वो भूल गया इंसानियत को ??
कैसे वो इतना मतलबी और स्वार्थी हो रहा है?
कैसे इंसान थाम रहा हैवानियत को ??
डूब रहा है मानव यह कौन से दल -दल में ??
Written by--Sanchita
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY