Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

नई सुबह

 

 

nayisubah

 

यह सुबह ना थी मायूस आज ,
फ़िज़ाओं में था एक अलग सा एहसास।
आज ना थी बातों में वो हिचकिचाहट ,
आज हवाओं ने रुखना था मोढ़ा।
आज आसमान में ना था वो अंधेरापान ,
आज का दिन था कुछ अलग,
जहाँ सब कुछ कितना हसीन था.
क्या बदला व सच था ??
या मेरा एक सपना था ??
या सिर्फ कुछ पलों का एक हसीन एहसास था ??
ज़िन्दगी ने हर मोढ़ पर समझा दिया था ,

की आगे का रास्ता कठिन होगा ,
पर हिमायत ने हर वक़्त मुझे हो सला दिया था।
वक़्त तोह होता ही हैरेत की तरह ,
जो कबच ला जाता है पाटा भी नहीं चलता।
फिर भी पता नहीं मन करता है वक़्त को रोक लू ,
और कहु की थम जा और चल मेरे साथ। …

 

 

 

लेखिका-संचिता

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ