नकाब में छिपा चेहरा पहचानना मुश्किल हैं
दिए जो जख्म दिल पर,भूलाना भी मुश्किल है
कसमें वादे ,बचपन के वह हसीन पल और तुम
यादो के इस सिलसिले को दबाना मुश्किल हैं
आइने के सामने सँवारने ,मुस्कुराने पर भी
दिल में बसे दर्द को छिपाना भी मुश्किल हैं
गीला - शिकवा और रूसवाइयाँ भी है
पर दोस्तों से दूरियाँ सहना भी मुश्किल हैं
संगीता देशपांडे
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY