Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

प्रीतम

 

किस भावेश मेँ प्रीतम दूर क्षितिज से भू-पर आई ,
तप्त हृदय को नीलगगन मेँ शमा-सी लहराई ,
मूंद अपना नयन औरोँ को शीतल बनाई ,
दीवाकर की लौ से धरा पर रौशन पहूँचाई ।

 

किस भावेश मेँ प्रीतम नभ मेँ कलरव दिखलाई ,
उसी हृदय की मधुर-ध्वनी-से मैँ को ऊँची बांध बनाई , सामने पड़ा हिम-शिखर
को पास रख तड़पाई ,
ध्वनी-वेग की आहट ने मन मैल बिखराई ।

 

किस भावेश मेँ प्रीतम दूर क्षितिज से उतर आई ,
नर-पुंज पर भीगी आंख लड़ाई ,
श्मशान की राह पर कंकाल कहलाई ,
शांत धारा को आसन्न बनाई प्रीतम की कलरव को डगमगाई ,
दूर क्षितिज से भू-पर आई अम्बर-सी ले गहराई ।

 

कैसी ममत्व शिथिल काया से उड़ गगन मेँ ललचाई ,
रव से मांग सका न किनारा मन-ही-मन रुलाई ,
नारी मन की कर्तव्य निभाई देव दानव की मंथन से आई ,
किस भावेश मेँ प्रीतम दूर गगन से भू-पर आई ।

 

 

 

संजय कुमार अविनाश

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ