पीछे मुड़ कर देख इंसान की फितरत
गुलामी की जंजीर को तोड़ा
गुनाहगारोँ को नरक से जोड़ा
खड़े सीमा पर देश को मोड़ा
देश भक्त का फर्ज निभाया ,
मां बहनो को आंसू से भिगाया
हर लम्हेँ मेँ देश को बचाया ,
मां की शान शहीद होकर बढ़ाया ,
निर्भय शक्ति आंचल को बचाया ।
खुदीराम , तात्या , वीर भगत कहलाया ,
अब संभल जा इंसानोँ की संतान ,
मत कर लुटेरोँ का सम्मान ,
जालियावाला वाग दुहरायेगा
अपना ही खून तड़पायेगा ।
धरा की अरमान सजानी होगी ,
देश खातिर कुर्बानी निभानी होगी ,
अरबोँ मन बाट जोह रही है ,
भूखे नंगे यूँ सो रहे हैँ ।
जाग , उठ , उर्जावान हो जला मशाल ,
देश खातिर कदम बढ़ा ,
धन दौलत को पीछे हटा ,
खून देने को शान समझ
खून लेने को मत भटक ।
ये ही मां की अरमान है ,
हिन्दुस्तानी संतान पर अभिमान है ,
पीछे मुड़ कर देख वैदिक संतान ,
कोटि शक्ति पर रहा विरान ,
ऊँची चोटी , हिम शिखर पर आज भी है विराजमान ।
संजय कुमार अविनाश
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY