"तुम पे छाया सुरूर, किसका है?,
तुमको जो है ग़ुरूर, किसका है?,
तुम पे छाया सुरूर, मेरा है,
तुमको जो है ग़ुरूर, मेरा है,
ज़मीं पे जो है फ़लक़ से उतरा,
हुस्न वाला वो हूर, किसका है?,
ज़मीं पे जो है फ़लक़ से उतरा,
हुस्न वाला वो हूर, मेरा है,
रौब चेहरे का, लबों की लाली,
ता'बदन में जो नूर, किसका है?,
रौब चेहरे का, लबों की लाली,
ता'बदन में जो नूर, मेरा है,
ता'जहाँ में जो क़ीमती सब से,
नाम है कोहिनूर, किसका है?,
ता'जहाँ में जो क़ीमती सब से,
नाम है कोहिनूर, मेरा है,
राहेनेक़ी पे चल रहा दिखता,
बन्दा बदी से दूर, किसका है?,
राहेनेक़ी पे चल रहा दिखता,
बन्दा बदी से दूर, मेरा है,
पिए ता'शब, जो सुबहोशाम पिए,
जिस पे सूफ़ी सुरूर, किसका है?,
पिए ता'शब, वो सुबहोशाम पिए,
जिस पे सूफ़ी सुरूर, मेरा है,
के इश्क़ तुम से 'राज़' मुझको है,
बता मुझको, क़सूर, किसका है?,
के इश्क़ तुम से 'राज़' मुझको है,
मैं बताउँ....!!! क़सूर, तेरा है।।"
संजय कुमार शर्मा 'राज़'
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY