नशा मुक्ति के एक सफल प्रयास स्वागत करें
शराब बंदी मुद्दा नहीं, समस्याओं के सागर को बोतल में बंद करना चुनौती के समान है।शराब बिक्री से मिलने वाला टैक्स राजस्व का बड़ा स्रोत है।जो की सही बात है।शराब के लत के कारण आर्थिक ,शारीरिक स्थिति कमजोर हो जाती है।नशामुक्ति के लिए सर्वसुविधायुक्त पुनर्वास केंद्र की तहसील ,जिला स्तर पर जहां नही हो वहां आवश्यकता है। धार्मिक नगरों में शराबबंदी से देश-दुनिया से आने वाले भक्तों को धार्मिक दृष्टि से उठाए गए निर्णय से धार्मिक नगरी को एक अच्छा संदेश जाएगा।इस तरह से मप्र सरकार द्वारा जागृति लाना ही ऐसे प्रयासों को सार्थकता प्रदान कर सकता है।ये निर्णय आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को दूर कर एक स्वस्थ जीवन प्रदान कर सकता है | नशा मुक्ति के लिए चिन्हित 19 धार्मिक नगरी पर इसका कितना असर होता है।उसके बाद अन्य नगरों पर प्रयोग किया जाए ताकि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश नशा मुक्ति की मिसाल बन सकें।इसके लिए पारिवारिक,सामाजिक और सरकारी सपोर्ट सिस्टम होना आवश्यक है।तभी नशामुक्ति संभव होगी। एक उदाहरण को तनिक देखे तो नशे से निकाल बनाया स्वावलंबी और मिटा दिया गांव के माथे पर लगा कलंक सबंधी खबर भी विगत माह सुर्खियों में आई थी | पटियाला की गुरप्रीत कौर ने सैकड़ो लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिला कर नशे से मुक्त किया साथ ही उन्हें फिर से दलदल में ना फंसे रोजगार भी उपलब्ध करवाया | नशा मुक्ति अभियान में इस तरह से जागृति लाना ही अभियान को सार्थकता प्रदान कर सकता है साथ ही आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को दूर कर एक स्वस्थ्य जीवन प्रदान कर सकता है | नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। खास तौर से युवाओं के बीच नशीले पदार्थों के सेवन का बढ़ता चलन अब एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है।किसी भी प्रदेश का भविष्य और तरक्की वहां के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चली जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकारमय हो सकता है। नशे का मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर भी बुरा असर पड़ता है।यदि व्यक्ति अपनी,अपनों की एवं सारे संसार की खुशहाली जिंदगी चाहता है तो उसे आज से ही नशे का सेवन बंद कर देना चाहिए | दृढ़ इच्छाशक्ति के बिना इसे छोड़ा नहीं जा सकता है | अपनी व अपने परिवार की खुशहाली के लिए नशे से दूर रहने का प्रयत्न करना चाहिए |
संजय वर्मा "दृष्टि "
125 ,बलिदानी भगत सिंह मार्ग
मनावर जिला धार (म प्र )
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY