शिक्षा
किसी को माध्यम बनाकर
सड़कों पर भीख मांगते बच्चे
कभी कटोरों /खुले हाथों में
भीख मांगने पर मिल जाते कुछ सिक्के
जिनसे आज की महंगाई में
कुछ भी नहीं आता
उन सिक्कों में कुछ खोटे है
इनकी किस्मत की तरह जो
चल नहीं पाते
उन सिक्कों पर छपे चिन्ह मौन है
किन्तु संकेत देते
नई राह शिक्षा प्राप्त करने की
ताकि ज्ञान प्राप्त कर
भीख मांगने के अवैध व्यवसाय से
उभर सके
और शिक्षा के बल पर नाम रोशन कर सके
संजय वर्मा "दृष्टि "
१२५ शहीद भगत सिंग मार्ग
मनावर जिला -धार (म प्र )
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY