Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

मौन हूँ पर अनभिज्ञ नहीं

 

मौन हूँ पर अनभिज्ञ नहीं

संतोष  सिंह Santosh Singh 

AttachmentsMay 18, 2020, 10:06 PM (13 hours ago)




to me 

आंखों में साफ लिखा पढ़ले कोई
हैं बेबस, लाचार, संग चलरे कोई
जन्म से हार को जितने की जिद है
जानता हूँ इतिहास भी, पर मैं विज्ञ नहीं
गिद्धों के चरित्र से परिचित,मौन हूँ, अनभिज्ञ नहीं


बूढ़े पांव चलने वाले, शूल-धूप सहने वाले
थका हुआ बचपन, पीड़ा को चुप पीने वाले
संग ममता के घुट घुट सीसकने वाले
मेहनत के बल पर जीने वाले
हर निशाने को समझने में सिद्ध है
हर पथिक हूँकरता, मौन हूँ पर अनभिज्ञ नहीं!!


#क्षात्र_लेखनी 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ