Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

कहाँ आ गया कारवाँ चलते चलते

 

 

बसर कर रहे हैं संभलते संभलते .
बदल जायेगा दिन बदलते बदलते .


न जाने वो मासूम तल्खी जहाँ की
वो चन्दा को माँगे मचलते मचलते .


न देखें खुद्दारा यूँ दरपन को ऐसे .
निखर जाईयेगा टहलते टहलते


ये नादान दिल है मना लेंगे इसको .
सम्हल जायेगा ये संभलते संभलते .


सरेराह बहनों की लुटती है अस्मत .
कहाँ आ गया कारवाँ चलते चलते .

 

 

---- सतीश मापतपुरी

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ