Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

आश्चर्य

 

आश्चर्य
आज सुबह जितेश का फ़ोन आया; हिमांशु ने फ़ोन रिसीव किया बोला: हेल्लो, क्या हालचाल जितेश, कैसे हो ?
जितेश बोला; क्या भाई तबियत खराब है ?
"भाई जितेश तुम अब बार-बार आश्चर्य (लघुकथा) प्रकाशनार्थ प्रेषित
Inbox
x
Writer Saurabh Kumar Thakur

Attachments2:59 PM (2 hours ago)

to bcc: me
आज सुबह जितेश का फ़ोन आया; हिमांशु ने फ़ोन रिसीव किया बोला: हेल्लो, क्या हालचाल जितेश, कैसे हो ?
जितेश बोला; क्या भाई तबीयत खराब है ?
"भाई जितेश तुम अब बार-बार बीमार कैसे हो जाते हो ?" हिमांशु ने पूछा !
"भाई याद है मुझे आज भी वह दिन जब मै बच्चा था,और गाँव में रहता था । कोई डर नही,कोई गम नही । जो मन में आया खाया,खेला ! कभी बीमार नही होता था । पर आज शहर में रहता हूँ,हर पंद्रह दिन पर बीमार हो जाता हूँ । आज भी वही खाना खाता हूँ,जो गाँव में खाता था । गाँव में कुएँ और चापाकल का पानी पीता था आज मिनिरल वॉटर पीता हूँ ।फिर भी मैं बीमार हो जाता हूँ ।"एक बात समझ नही आता गाँव के मुकाबले शहर में सेहत का ध्यान अच्छे से रखता हूँ, फिर भी यार हर पंद्रह-बीस दिन पर बीमार हो जाता हूँ ।जितेश बोला ।
"हिमांशु उसकी बातों को सुनकर आश्चर्य में पड़ा रह गया...!"
और अंत में कुछ सोचकर बोला; "हाँ यार बात तो सही है ।"


- सौरभ कुमार ठाकुर (बालकवि एवं लेखक)
पता: ग्राम- रतनपुरा, डाकघर-गिद्धा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर, राज्य- बिहार, देश- भारत, पिन कोड- 843106
सम्पर्क- 8800416537
ईमेल- saurabhkumarthakur00926@gmail.com

(

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ