नन्हा सा मेरा मुन्ना
सुबह-सुबह उठ जाता है
करता नमस्ते हाथ जोड़कर
सबको शीश नवाता है
उछल कूद करता घर में
किसी को न सताता है
तुतलाकर जब बोलता
सबको ही भा जाता है
टाफी-बिस्कुट नहीं मांगता
दूध-दूध चिल्लाता है
मम्मी को जब आता देखे
ठुमक-ठुमक भग जाता है।।
शशांक मिश्र ’भारती’
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY