Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

पवन

 

कैसा है
मौसम सुहावना

 

बहती है शनैः शनैः
शीतल धवल अमल
मधुर गीत गाती हुई,
बगीचों म
फूलों की सुगन्ध लेकर
पवन।
लाती है अपने साथ मेघों को
पर-
उमड़-उमड़कर
सर-सर जल को बरसाती है,
चलती है-
नभ से भू- तक
सर-सराती हुई
कंप-कंपाती हुई
निरन्तर-
अस्थिर, अथक
हवा।

 

शशांक मिश्र ’भारती’

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ