बेटा जब नाम कमाये माँ-बाप भी खुश होते हैँ ।
बेटा जब नाक कटाये माँ-बाप बहुत रोते हैँ ।
अपने बच्चोँ की खातिर वो अपनी नीँद गवाँ देँ ।
बच्चे जब तक ना सोयेँ माँ-बाप कहाँ सोते हैँ ।
जो पेट काट के अपना बच्चोँ को खुश कर देते ।
होते हैँ वो ही ईश्वर माँ-बाप वही होते हैँ ।
हम पाते हैँ जो खुशियाँ ऐसे नही मिल जाती ।
खुशियोँ की फसल हमारी माँ-बाप ही तो बोतेँ हैँ ।
माँ-बाप को छोडके हम सब जो दाग दिये जाते हैँ ।
रो रोके अश्को से ही वो दाग वही धोते हैँ ।
। शिव ।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY