नवंबर महीने में कुछ महत्वपूर्ण दिन होते हैं या कह लीजिये कि पूरा महीना
जन्म दिनों से भरा हैं।कई प्रशिद्ध व खास लोगो के जन्म दिन इसी महीने में
आते हैं।
बाल दिवस सबसे महत्वपूर्ण हैं । 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है ।
इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी का जन्म हुआ था।
बच्चों में मिलकर बच्चे हो जाना और अपनी स्नेह छाप छोड़ देना उनकी आदत
थीं। देश की राजनीती को नई दिशा देने में भी उनका योगदान रहा।बाल दिवस
सभी के लिए सोच विचार का दिन हैं। स्टूडेंट्स को और टीचर्स को चिंतन करना
चाहिए ताकि एक बेहतर शिक्षा की बुनियाद रख्खी जाए।देश का भविष्य बच्चे
हैं और शिक्षा ही किसी देश को विकास कि और ले जा सकती हैं । देश कि
उन्नति शिक्षा पर टिकी हैं।
साहित्य कि दुनिया को नवंबर में कई महत्वपूर्ण साहित्यकार मिले। मुझे
फ़िलहाल दो नाम ही अभी याद हैं हरिवंश राय बच्चन जी व मुनव्वर राना जी।
हिंदी के प्रशिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन अलाहाबाद में 27 नवंबर 1907 को
हुआ था। हिंदी कविता को एक नया रूप प्रदान किया। मधुशाला जैसी कई और अन्य
कृतियों ने साहित्य में जगह पाई व एक मिसाल भी बनी। साहित्य सेवा करते
हुए उनका देहांत 2003 ने हुआ। हमने 2003 के एक उच्च कवि खो दिया था। उनकी
कविता आज भी अमर है और अमर रहेंगी।
मुनव्वर राना जी उर्दू और हिंदी के प्रशिद्ध शायर हैं।मुनव्वर राना
जी ने माँ पर बहुत खूबसूरत शे'र कहे हैं।उनकी शायरी में रोजमर्रा की
जिंदगी भी है माँ, बहन ,बेटी भी हैं। उर्दू कि शायरी जो महबूबा के ज़ुल्फो
में फसी थी उसे माँ तक लेने में मुनव्वर राना का योगदान बहुत बड़ा हैं।
बाल दिवस को ऑफिसियल तोर पर न रख्खे बल्कि इस दिन चिंतन मनन करें।
साहित्य कि अच्छी अच्छी किताबे पढे व सभी को जागरूक होने कि आवश्यकता
हैं।
शिवाँश भारद्वाज
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY