°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
ज़रा जो वक्त की ठोकर लगे तो चूर होता है,
घमंडी आदमी खुद से हमेशा दूर होता है ।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
लहू पानी बना कर वो महल सारे बनाता है,
असल मे सलतनत का हौसला मजदूर होता है
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जवानों ने जवानी राख की सरहद बचाने में,
दिखे दिन रात परदों पर वही मशहूर होता है ।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हक़ीक़त में लड़ाई की जड़ें मज़हब नहीं होते,
सियासत की बदौलत देश में नासूर होता हैं ।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
गनीमत है "शुभम्" अब तक दुआऐं साथ है तेरे,
सुना है बेवफ़ाई इश्क का दस्तूर होता है।
शुभम् जैन
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY