सुप्रभात जी।
कहानी सुनी सुनाई।
हमारे जीवन में सोच का बहुत महत्व होता है, जब हमारी सोच सही होती है या जब हम सकारात्मक सोचते हैं तब हमारे सारे काम भी सही तरीके से पूरे हो जाते हैं जिस व्यक्ति की सोच नकारात्मक होती है वह हर चीज में नकारात्मक चीजे ढूंढने लगता है जिससे उस व्यक्ति के हर काम सही नहीं हो पाते वही सकारात्मक सोच रखने से हम सिर्फ अच्छाई ढूँढ़ते है, और जब हमारी सोच सकारात्मक बन जाती है तो उसके परिणाम भी सकारात्मक आने लगते हैं।_
यह सोच का ही अंतर होता है जैसे देखो जहाँ कोई विद्यार्थी क्लास में अच्छी सोच के कारण अच्छे नंबर ले आता है, तो कोई छात्र क्लास में फ़ैल हो जाता है, अगर आपको अपने जीवन में कुछ भी कामयाबी हासिल करनी है तो आपको आज से ही अपनी सोच सकारात्मक बनानी होगी।
आपने सुना होगा उनके लिए हमेशा फूल मौजूद होते है जो हमेशा अपनी राह मैं फूल देखना चाहते हैं, ये कभी नहीं सोचना, मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ, मैने ये क्या कर दिया, ये कैसे हो गया, इस तरह के सभी नकारात्मक शब्दों को बार बार दोहरा के दुखी नहीं होना है।
सुरपति दास
इस्कॉन
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY