सुप्रभात जी।
कहानी सुनी सुनाई।
सही समय, श्रेष्ठ सोच एवं सार्थक प्रयास द्वारा जीवन के किसी भी क्षेत्र में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है। सर्व प्रथम सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास श्रेष्ठ सोच का होना अति आवश्यक है क्योंकि विचार ही तो वो बीज है जो कुछ समय पश्चात एक विशाल वृक्ष का रुप लेने वाला है।
विचार जितने शुद्ध एवं श्रेष्ठ होंगे जीवन उतना ही दिव्य बन पायेगा। उचित सोच के साथ-साथ आपका समय भी उचित होना चाहिए क्योंकि अनुचित समय पर किया गया बीजारोपण कभी भी अंकुरित नहीं हो पाता है।
श्रेष्ठ सोच हो, सही समय समय हो और उससे महत्वपूर्ण ये कि उस दिशा में सार्थक प्रयास भी अवश्य होना चाहिए क्योंकि बिना यथायोग्य प्रयास के ना समझ काम आती है ना समय काम आता है। जहाँ उचित समझ, उचित समय और उचित प्रयास है, वहाँ सफलता भी आपकी दासी बन जाती है।
सुरपति दास
इस्कॉन
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY