( सिंध के मीरपुर मेथेलो से जबरन अगुवा की गई लड़की रिंकल कुमारी के लिए ) कैद ज़िस्म और आज़ाद रूह वाली लड़की - सुधीर मौर्य जरुर तेरी रूह
आज़ाद है
तभी तो
तू अपना
अहवाल सुनाने
आ जाती है
मेरे
सहर के
ख़्वाबों में
ओ !
कैदी जिस्म
और
आज़ाद रूह वाली
लड़की।
--सुधीर मौर्य
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY