सुधीर मौर्य
====================
ओ मेरी सुरमई प्रियतमे
तुम्हे याद है,
जब मुझे अपनी आँखों से
तुम महुवे का रस पिलाती थी
और में मदहोश होकर
तुम्हारी गोद में सर रखकर
लेट जाता था-तब तुम
अपनी नर्म कोमल अँगुलियों से
मेरे बालो में
कंघी करती रहती थी...
ओ हिरनी सी आँख वाली
मेरी प्रेयसी
तुम्हे याद है
जब मेरे गालों पर, तुम अपने
केसर से महकते बाल बिखेर देती थी
और में उन बालों के स्पर्श से-
रोमांचित हो
तुम्हे और नजदीक खिंच लेता था
तब तुम मेरी पौरषीय गंध से
अपनी आँखे बंद कर
मेरे सीने में दुबक जाती थी...
ओ मेरी
सुरमई प्रिये !
नज़्म संग्रह 'हो न हो' से
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY