कोरोना वायरस 2019 -1
खौफ का वायरस देश की नहीं सम्पूर्ण विश्व को अपने आगोश में ले रहा है | चैत्र नौ रात्रि का
अष्टम गौरी की उपासना भी लाक डाउन में घर से ही लोग कर रहे हैं | रोग से आये कोरोना
रुपी राक्षस का समूल नाश करने में सक्षम हैं परन्तु अत्याचार दुराचार से वह भी सुयश
प्रदान करें इसके लिए हमें अपने व्यवहारों परिवर्तन करना होगा | तभी माँ की अनुपम कृपा
पात्र हो सकते हैं |
अप्रेल १ को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या १३९७ हो चुकी है और प्रदेश में देखें तो के
पार यह संख्या पहुंच चुकी है विश्व में आंकड़ा ८,००,०००० के पार हो गया है | इसी बीच
संयुक्त राष्ट्र कहा - भारत- चीन को छोड़कर दुनिया में मंदी चल रही है खरबों डालर के
नुकसान बात कह कर दुनिया को सकते में दाल दिया | जवानी में कोरोना का रोना,इटली में
डॉ ० की भी मौत कोरोना से हो जाने पर मृतकों को श्रद्धांजली दी गयी स्कूल अस्पताल,
सरकारी दफ्तरों के ध्वज आधे झुका गए |
विभिन्न देशो से दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे में भाग लिए
लोगों से भारत में संक्रमण का खतरा बढ़ गया | लखनऊ की मस्जिदों से 23 लोग पाये गये|
कानपुर से 10 अफगानी सहित 127 लोग और बिजनौर से इन्डोनेशिया के आठ ,टांडा
रामपुर से 34, मुजफर नगर से 28, शामली से 14, सहारनपुर से 12, मेरठ से 8,संभाल
से 20,प्रयाह से 11, मथुरा से 2,हिमांचल से 15, वही जम्मू -कश्मीर से 855 शामिल हुये
जमात मे उत्तराखंड के 280 लोग | मरकज के आयोजकों ने छिपाई बीमारी | यहा से
निकलकर विभिन्न राज्यों मे जाकर छिप जाने से बढ़ गयी कोरोना वायरस की बीमारी |
जो तबलीगी पकड़े गये कोरोंटीन किये गये वहाँ उनकी हरकत से इलाके मेन अफरा - तफरी
का माहौल हो गया ये थूककर इलाके को संक्रमित कर रहे थे | जिस समय सारा देश कोरोना
से निपटने का उपाय सोच रहा था उपायों पर गंभीरता से विचार विमर्श मे लगा था उस संकट
की घड़ी मे जमाती जलसे के माध्यम से गंभीर आपराधिक लापरवाही का उदाहरण प्रस्तुत
कर रहे थे | आयोजक मौलाना साद ने कोरोना वररस को धता बताते हुये बोल रहा था कि
कोरोना इस्लाम के खिलाफ साजिस है |
सरकार ने परदेश से आने वाले लोगों को घर वालों से मिलने पर पाबंदी लगा दी उन्हें चौदह
दिन आइसोलेशन मेन बिताने कि सलाह दी गयी | विदेश से आने वालों को प्रत्येक जिले
मे बने कंट्रोल रूम को सूचित करने का आदेश दिया | स्कूलों और निजी अस्पतालों को भी
कोरोंटीन सेंटर बनाने कि तैयारी होने लगी उधर कुछ व्यापारी बाज़ारों मेन ग्राहक से मनमाना
दाम सामानो का लगाने लगे सिकायत होने पर सभी जिले के जिलाधिकारी सतर्क हो गये और
कार्यवाही होने लगी | दूकानदारों से निर्धारित दर से दाम लेने को कहा गया | सरकार द्वारा
सामाजिक दूरी ( दो गज ) की दूरी रखने और साबुन से हाथ धोने अथवा सेनेटराइज़ करने
,मास्क पहनने की सलाह मीडिया के माध्यम से दी जाने लगी |
- सुखमंगल सिंह ,अवध निवासी
--
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY