Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

करुणा निधान

 

“करुणा निधान “अद्भुत चरित्र समभाव और सत्य -संकल्प है जिनका

 निर्गुण होने के कारण , दैत्यों से बैर नहीं उनका 

कहता ‘मंगल ‘ सत्वगुण,रजोगुण,तमोगुण नहीं उनका

काल समय के साथ गुणों को ,स्वीकारना काम विधिका
प्राणियों को प्रिय -प्यारे और सुहृद मेरे भगवान

भेद- भाव रहित स्वभाव के, हमारे कृपानिधान 

दैत्यों का भी बध ,इंद्र निमित्त किये थे करुनानिधान 

स्वयं में पूर्ण -परिपूर्ण कहलाते कृपा निधान |
रज और तमोगुण बढ़ने से ,दैत्यों का साथ निभाते हैं 

सत्व गुण वृद्धि होने पर ,ऋषियों को अपनाते हैं | 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ