Sukhmangal Singh
8:51 AM (2 hours ago)
to me
"गौरैया संरक्षण दिवस (मार्च २० )"
-------------------------------------
चिड़िया रानी आ जा
थपकी दे-दे कर तू
बाबू को सुताय जा
आ -आकर सुताय जा | चिड़िया --
*
बाबू - दुलराय जा
सुन्दर गाना गा जा
सुगम नींद दिलाय जा
चिड़िया रानी आ जा | चिड़िया --
*
चिड़िया रानी तू मस्तानी
बच्चों की तू हो दीवानी
चिड़िया गाती औ सुनाती
नींद में बाबू को लाती | चिड़िया --
*
जब बाबू मेरा न सोता
उलझन में वह कहीं रोता
वह जहां भी होती आती
आती और उसे सुलाती | चिड़िया --
*
मानव जहां -जहां जाता
गौरैया भी साथ निभाती
घास बीज खाने में पाती
हानिकारक कीटाणु खाती | चिड़िया --
*
गौरैया जब कभी घर आती
शुभ- सन्देश थी वह हमें सुनाती
चुज्जे चीं -चीं -चीं शोर मचाते औ
इंसानों की सच्ची दोस्त कहती | चिड़िया --
*
जिससे मानव स्वास्थ्य और सुन्दर
वातावरण साफ-सुथरा रहता
'मंगल' कहता बीस मार्च आने वाला
गौरैया संरक्षण दिवस मनाने वाला | |
-सुखमंगल सिंह ,अवध निवासी
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY