मां दुर्गा
मां दुर्गा तुम्ही हो शक्ति, तुम्ही हो भक्ति की शक्ति,
तुम्हारी कृपा से ही जीवन में सफलति मिलती है।
तुम्हारी महिमा अनंत है, तुम्हारी गुणों की गाथा है,
मां दुर्गा तुम्ही हो हमारी शक्ति का स्रोत।
मां दुर्गा तुम्हारी आराधना, हमारे जीवन को अर्थ देती है,
तुम्हारी कृपा से हमारे जीवन में खुशियाँ आती हैं।
तुम्हारी शक्ति से हमारे जीवन में साहस आता है,
मां दुर्गा तुम्हारी महिमा अनंत है।
मां दुर्गा तुम्ही हो हमारी माता, तुम्ही हो हमारी शक्ति,
तुम्हारी कृपा से हमारे जीवन में सुख और समृद्धि मिलती है।
तुम्हारी महिमा अनंत है, तुम्हारी गुणों की गाथा है,
मां दुर्गा तुम्ही हो हमारे जीवन का आधार।
मां दुर्गा तुम्हारी पूजा, हमारे जीवन को पवित्र करती है,
तुम्हारी कृपा से हमारे जीवन में शांति और सुख मिलता है।
तुम्हारी शक्ति से हमारे जीवन में साहस और आत्मविश्वास आता है,
मां दुर्गा तुम्हारी महिमा अनंत है।
मां दुर्गा तुम्ही हो हमारी भक्ति, तुम्ही हो हमारी शक्ति,
तुम्हारी कृपा से हमारे जीवन में सफलता और समृद्धि मिलती है।
तुम्हारी महिमा अनंत है, तुम्हारी गुणों की गाथा है,
मां दुर्गा तुम्ही हो हमारे जीवन का सार्थक।।
- सुख मंगल सिंह
![]() |
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY