मोक्ष और मुक्ति
भक्ति योग मोक्ष और मुक्ति दिलाने वालास्वच्छ वातावरण में भक्ति की जाने वालीप्रेम आशा आनंद प्रेम भावना लाने वालासकारात्मक ऊर्जा की पूर्ति करने वाला।।चिंता तनाव बेचैनी काम करवाने वालाएकाग्रता धैर्य व दृढ़ता को बढ़ाने वालानिरंतर अभ्यास से आनंद मिलने वालाईस्टअनुराग आंतरिक विकास देने वाला।।खुद को साधना नियंत्रित करने वालाशारीरिक मानसिक स्वच्छता बढ़ाने वालाकुविचारों कुसंस्कार से दूर ले जाने वालाप्राणायाम प्राणवायु नियंत्रित करने वाला।।संस्कृत में इच्छित फल प्राप्त करने वालामंत्र साधना आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदाता वालायोगी इसे नाडीशोधन प्राणायाम बताने वालेअनुलोम विलोम 72ह.नाडी शुद्ध करने वाला।।(स्वरचित रचना)इसलिए कहा गया है-प्रयाण काले मनसा$ चलेन।भक्त्या युक्तो योग बलेन चैव।।भूर्वोर्मध्ये प्राण भावेष्य सम्यक स तं परं पुरुषभुपैति दिव्यम्।
अर्थात वह भक्ति युक्त पुरुष अंतकाल आने पर योग बल से भृकुटियों के मध्य प्राण को प्रतिष्ठित करके अचल मन से स्मरण करता हुआ दिव्य परम पुरुष को प्राप्त हो जाता है।
( भक्ति योग मोक्ष या मुक्ति की ओर ले जाता है- गीता)
- सुख मंगल सिंह
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY