"नए साल की शुभकामनाएं"
शीत ऋतु के ठिठुरन बीते
गर्म नसों में संचार हुआ
आम के पेड़ मौर से लदे
नव अन्न का भंडार लगे।
स्वास्थ्य शरद ऋतु के सपने
आगे स्पर्श वर्ष फिर आएगा
खेलो कूदो खाओ गाओ
बसंत ऋतु का आनंद उठाओ।
साहित्य की धारा फूट रही
गली मोहल्ला गूंज उठी
स्वागत करनी नववर्ष का
परिधानों में परियां उतरी।
इंद्रलोक से बनी धारा यह
लोक संगीत से भी है सूच
मुबारक हो नववर्ष महीना
पूरी हो या आप क तमन्ना।
झूम कर आया नया साल
खुश रहे आपका परिवार
ईश्वर तुझे बनाए कामयाब
जीवन हो खुशियों का संसार।
आओ मिलकर जश्न मनाए
खुशियों का हम गीत सुनाए
बीता साल बीत भूल जाएं
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं।
हिंदी हिंदू नव वर्ष मनाए
नए साल में खुशियां आए
मिलकर हम गीत सुनाए
कामयाबी जीवन में पाएं।
- सुख मंगल सिंह अवध निवासी
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY