पापमोचनी एकादशी:
पापमोचनी एकादशी का दिन है,
पापों को छोड़ने का समय है।
इस दिन की पूजा से पाप कटते हैं,
और आत्मा को शुद्धि मिलती है।
चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी पर,
पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाता है।
इस दिन की पूजा से पापों का नाश होता है,
और आत्मा को शुद्धि मिलती है।
पापमोचनी एकादशी का व्रत रखने से,
पापों का प्रभाव कम होता है।
इस दिन की पूजा से आत्मा को शुद्धि मिलती है,
और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
पापमोचनी एकादशी का दिन है,
पापों को छोड़ने का समय है।
इस दिन की पूजा से पाप कटते हैं,
और आत्मा को शुद्धि मिलती है।
पापमोचनी एकादशी की शुभकामनाएँ,
आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं।
इस दिन की पूजा से आपके पाप कटें,
और आपको आत्मा की शुद्धि मिले।।
-सुख मंगल सिंह
Sukhmangal Singh
![]() |
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY