Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

साठ के ऊपर का बुलावा

 

"साठ के ऊपर का बुलावा"


साठ साल वालों का दावा आया
वर्षों बाद उनका बुलावा आया है।
अब और मोबाइल से संदेश लाया
गुरु मां भाई बहन सब को बुलाया।

छोटा बड़ा भेद नहीं सबको बुलाया 
पैदल साइकिल से छोट भैया जाता
 मर्सरीजकार से बड भैया भी आया
साठ साठ वालों का बुलावा आया।

दोनों मिल साथ-साथ कतार लगाया
आगे पीछे करने की कोशिश काया।
धावक  बन कर सभी दौड़ लगाया
साठ साल से ऊपर का बुलावा आया।

रात के रात भर जी खोजी दिन साया
समावेशी विकास से ही निरोगी काया।
कठिन परिस्थिति लेकर आई  माया
शोध खोज से अवशेष लाए हैं दवा।

इसीलिए सब दौड़ लगाए मनवा हवा
आगे हम पीछे  तुम बहरही है पुरुआ 
खाना पीना छोड़ के दौर रहे सुरूरुआ
जल्दी की ओर खुश गुरु वाह सुनूंगा।

देव लोक सा अमृत समझ अपनाया
वायरस रूपी रावण से युद्ध को धायो
नियम और सनम को ध्यान  में लाया
 वर्षों बाद जब लोगों का बुलावा आया

धरा कमांड हुआ  है स्वर्ग उतर आया
आकाश  से धरती पर अन्वेषक आया
अपनी कर करतब से वैक्सीन बनाया
साठ वर्ष के लोगों का बुलावा आया ।

देश के दुश्मन को भी वैक्सीन पहुंचाया
जीवन बचाने का काम भारत ने पाया
देश विदेश ने भारत का डंका बजाया
 साठ साल के लोगों का बुलावा आया।
- सुख मंगल सिंह अवध निवासी




Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ