Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

नजरिया

 

आज उसने देखा अजब सा ख्वाब,

ख्वाब में देखा गेहूं से भरा कनसतर,

फाकों में जीने वाले ने ज्यों देखा जन्नत का मंज़र|


जिस रास्ते पर चल रहा हूँ मैं ,वहां से वापस आते देखे है ,

कुछ दीवाने ,कुछ ग़मगीन लोग,

अपने अंजाम को लेके परेशां हूँ मैं |


दिन भर भागते दोड़ते लोगो को देखती है ये सड़क,

पल भर रुको,अपने बारे में न सोच कर,दूसरों के बारे,

में भी सोचो ,कहती है ,ये बूढी सड़क |



इस से नहीं इनकार की जिंदगी मिली है जीने के लिए,

पर हकीकते जीने नहीं देंगी ,

कोई भरम पाल लो जीने के लिए|

Sunil Jain

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ