सुशील शर्मा
रक्त का दान
जीवन को बचाये
जन कल्याण।
खून की बूंदें
जैसे अमृत घट
जीवन दान।
दानों में दान
अकेला रक्तदान
स्वर्ग निशान।
अक्षुण्य दान
दे जीवन को प्राण
रक्त महान।
मानव सेवा
बीमारों को जीवन
रक्त दान से।
शुभ कीजिये
मानवता के हित
रक्त दीजिये।
फर्ज निबाहो
करो प्राण संचार
मुझे खून दो।
जीवन जोत
जले सिर्फ रक्त से
दीया समान।
रक्त का तेल
शरीर रूपी दीया
जगमगाया।
धन्य इंसान
करे जो रक्तदान
बने महान।
खून का रंग
सब धर्मों का एक
करो न फर्क।
मन का पुण्य
ईश्वर का संदेश
रक्त का दान।
यज्ञ है एक
रक्त की दे आहुति
बनो निष्पाप।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY