Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

अपने आगे कब दूसरे की परवाह होती है !

 

अपने आगे कब दूसरे की परवाह होती है !
विमानों को कहाँ उपर परिंदों की चाह होती है !!

 

भीड़ में पैदल पथिक को कौन देता है रास्ता !
मोटरों को हरदम भोंपुओं से ही राह होती है !!

 

अंजाने शहर में भटक जाने का ख़तरा है !
सही रहबर ना हो मंज़िल गुमराह होती है !!

 

सभी को मौका बराबर का देता है वो हरदम !
क्या सितारों को मनाने रात भी सियाह होती है !!

 

"साँझ" तेरी हसरतों की बस उसको है परवाह !
हमारे हर करम पर उसकी निगाह होती है !!

 

 

सुनील मिश्रा "साँझ"

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ