Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

एक ख़ता करके जब देखा मैंने !

 

एक ख़ता करके जब देखा मैंने !
जिंदगी तुझसे कुछ सीखा मैंने !!

 

पाप पुण्य कहाँ समझ आता है !
सीखा ना कर्म का लेखा जोखा मैंने !!

 

कोइ दोस्त हो और चाहे हो दुश्मन !
इंसानो से पेश आया सरीखा मैंने !!

 

वैसे तो हरदम तुम्हारा ख़याल रखा !
मुआफ करना ग़र बोला तीखा मैंने !!

 

"साँझ" सुख को समझा तभी जाकर !
दर्द से जब जोर से चीखा मैनें !!

 

 

सुनील मिश्रा "साँझ"

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ