Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

किससे अपने दिल की बताई जाए !

 

किससे अपने दिल की बताई जाए !
कौन है जिसको ए ग़ज़ल सुनाई जाए !!

 

किसके हाथ में है मरहम, कौन खाली है !
ऐसा दिलदार कहाँ कैसे, चोट दिखाई जाए !!

 

एक दो प्याले मेरे सूखे हलक़ क्या तर देंगे !
आज तो पूरी बोतल ही मगाई जाए !!

 

वो तो क़ातिल है मेरी गवाही ले लो !
एक मुजरिम को मुलजिम न कहाई जाए !!

 

"साँझ" अब झख मारना भी है क्या करना !
चलो दाने डालें कोई बुलबुल ही फँसाई जाए !!

 

 

सुनील मिश्रा "साँझ"

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ