मैने अब जीतने की ठान रक्खी है !
इसलिए अपनी मूछें तान रक्खी है !!
जब जी चाहा ठुकराया, गले लगा लिया !
क्या मैने दिल की दुकान रक्खी है !!
इक ज़रा मुँह से ग़लत निकले तो सही !
यहाँ दीवारों ने लगा कान रक्खी है !!
सिर्फ उसको पैसेवाला कहना ग़लत होगा !
उसने जेब में कइयों की इमान रक्खी है !!
सच सुनने के आदी आज कम ही हैं !
"साँझ" तुमने बड़ी तीखी जुबान रक्खी है !!
सुनील मिश्रा "साँझ"
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY