खाली आए खाली जाना
मानव यह सचाई है!
फिर भी मेरा मेरा रटता
कैसी यह धूम मचाई है
बच्चपन खेल खेल मैं निकला
यौवन बीता मस्ती मैं
अब परिवार का बोझ गिरा
फिर वुढापा सामने देख
यह रूह क्यों घबराई है
फिर भी मेरा मेरा रटता
कैसी यह धूम मचाई है
अब मैं पूजा पाठ करूगाॅं
सारे अच्छे कर्म करूगाॅं
पर बीत गई उम्र सारी
हम सबकी यह सच्चाई है
कैसी यह धूम मचाई है
सुषमा देवी
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY