Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

पर्यावरण

 

स्वच्छ पर्यावरण ही ध्येय अपना

षुद्व पर्यावरण ही है सुन्दर संसार ।

पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ

सुखी जीवन का है यह आधार।।

खूब लगाओ पेड़- पौधे

ना काटो ना चलाओ इन पर आरी ।

कटते ही रहेगें पेड़ पौधे तो

भविष्य होगा कष्टकारी ।।

बचाओ वन सम्पदा को

जंगलों का सब रखो ध्यान ।

हर तरफ हरयाली होगी

तभी होगा सुरक्षित सारा जहान ।।

हर तरफ बढ़ रहा प्रदूषण

इसे रोकने की कसो कमान ।

पर्यावरण जो होगा दूषित

कैसे बचेगी मानव की जान ।।

हम मिलकर लें इक प्रण ।

लगाएं पेड ,बचाएं वन ,स्वस्थ हो हर इक जन ।।

 

 

 

सुषमा देवी

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ