Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

चलो वहां,चले जहाँ, जमीन-आसमा न हो

 

चलो वहां,चले जहाँ, जमीन-आसमा न हो
कदम कदम में हक मिले ,भले कि रहनुमा न हो

 

दिखाइ दे रहा हमे, अजीब हालतें यहाँ
सियासती जमीन दांव,पाँव जानता न हो

 

लुटे-लुटे से वो रहे ,निगाह की फरेब में
दिलो कि जान से, कोई पुकारता न हो

 

हमारे पास ख़्वाब है , धुंध की खासियत लिए
समय का आईना कभी, जिसे संवारता न हो

 

जरा हमे मिले सही ,हिम्मत की बुलंदियां
मिला गरज को ख़ाक में ,हमे पछाड़ता न हो

 

कटे वनों से डर किसे ,न दहशत अब फैलती
'सुशील'शेर कागजी ,इधर दहाड़ता न हो

 

 

सुशील यादव

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ