• चढ़ते-चढ़ते आज दरिया रह गया
• साहिलों पर ही उमड़ता रह गया
•
• खुद से आगे वो निकल पाया नहीं
• इसलिए पहले का पहला रह गया
•
• था अजब तुम थे कि हँसते ही रहे
• और मैं हैरान होता रह गया
•
• ये सभी परछाईयाँ कहती हैं कि
• धूप के भीतर अँधेरा रह गया
•
• घर को मैं तब ही समझ पाया कि मैं
• जब कभी घर में अकेला रह गया
•
• बुझ गया जल कर खयाले-यार भी
• हाँ मगर मन में उजाला रह गया
•
• उसने आने को कहा था एक दिन
• और वो दिन है कि आता रह गया
•
• वो गया तो ले गया आकाश भी
• मन के पिंजरे में परिंदा रह गया
•
• आँच ‘आतिश’ की न कम हो इसलिए
• दुख का इक शोला था, जलता रह गया
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY