Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

अब जहन में नहीं है क्या नाम था भला सा

 

बरसों के बाद देखा
एक शक्श दिलरुबा सा
अब जहन में नहीं है
क्या नाम था भला सा
तेवर खींचे खींचे से
आँखें झुकी झुकी सी
बातें रुकी रुकी सी
लहजा थका थका सा
अलफ़ाज़ थे के जुगनू
आवाज़ के सफ़र में
बन जाये जंगलों में
नहरों का रास्ता सा
ख्वाबों में ख्वाब उस के
यादों में याद उसकी
नींदों में घुल गया हो
जैसे के रतजगा सा
पहले भी लोग आये
कितने ही ज़िन्दगी में
वो हर वजह से लेकिन
औरों से था जुदा सा
अगली मोहब्बतों ने
वो नामुरादियाँ दी
ताज़ा रफ़ाक़तों से
था दिल डरा डरा सा
तेवर थे बेरुखी के
अंदाज़ दोस्ती सा
वो अजनबी था लेकिन
लगता था आशना सा
कुछ यह के मुद्दतों से
मैं भी नहीं था रोया
कुछ ज़हर में बुझा था
अहबाब का दिलासा
फिर यूँ हुआ के सावन
आँखों में आ बसा था
फिर यूँ हुआ के जैसे
दिल भी था आबला सा
अब सच कहूँ तो यारों
'निर्जन' खबर नहीं थी
बन जायेगा क़यामत
एक वाकेया ज़रा सा
बरसों के बाद देखा
एक शक्श दिलरुबा सा
अब जहन में नहीं है
क्या नाम था भला सा...

 

 

--- तुषार राज रस्तोगी ---

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ