Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

वो शक्सियत है ख़ास

 

 

kalam

 

 

अवुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम
जन्म : १५ अक्टूबर १९३१ - २७ जुलाई २०१५
स्थान : रामेश्वरम, तमिलनाडु, भारत
इन्हें डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाता है।
भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात हैं।

 

 

स्वर्गीय चाचा कलाम को शत-शत नमन और हृदयतल से श्रद्धांजलि
-------------------------------------------

 


वो शक्सियत है ख़ास
पर इंसा बेहद आम हैं
भारत माता के सपूत
हिन्दुस्तान की शान हैं

 

 

मातृभूमि सेवा में सदा
अग्रसर, अविराम हैं
कर्मयोगी, कर्मठ वो
देश का अभीमान हैं

 

 

जीवन उनका हमेशा
ख़ुद में एक संग्राम है
शिक्षा उनसे मिली जो
बहुमूल्य वरदान है

 

 

प्रेरणा के स्रोत हर पल
वो ज्ञान के भण्डार हैं
दे जीवन दान अपना
वैज्ञानिको का मान हैं

 

 

प्रेम जनता के दिलों में
करते सभी सम्मान हैं
भारत-रत्न, युगपुरुष वो
अमर अब्दुल कलाम हैं

 

 

‪#‎तुषारराजरस्तोगी‬

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ