बिहार के दरभंगा जिले के दो परिवार है . एक है भूमिहार और दूसरा क्षत्रिय. दोनों के परिवार एक दुसरे से अपरिचित है . दो अलग अलग जगहों में रहते है . दोनों के बच्चे शहर में जाकर एक ही कॉलेज में एडमिशन लेते है . भूमिहार परिवार का पुत्र का नाम राजेश है और क्षत्रिय परिवार की लड़की का नाम संगीता है . दोनों के बच्चे शुरू की नोकझोंक के बाद दोनों में दोस्ती हो जाती है . इसी तरह से वो दोनों बहुत गहरे दोस्त बन जाते है .
दुसरे साल की पढाई में कॉलेज की टीम पिकनिक के लिए जाती है . वहां पर नदी में अचानक संगीता फिसल जाती है और बहने लगती है . तब ये राजेश उसकी जान बचाता है . बाद में इसी के कारण उसे निमोनिया हो जाता है . किसी तरह से वो बचजाती है , और लड़के की बहादुरी से संगीता प्रेरित होकर उससे प्रेम करने लग जाती है .औरदोनों में प्रेम हो जाता है .
उनका प्रेम परवान चढ़ता है . और वो दोनों निर्णय करते है कि उन्होंने शादी कर लेनी चाहिए . जब वो शहर से वापस जाते है तो अपने अपने परिवार में इसके बारे में बात करते है लेकिन दोनों के परिवार इसके लिए इनकार कर देते है . और दोनों परिवार के मुखिया एक दुसरे से लड़ते भी है .
इसी बीच राजेशकी नौकरीकिसी और शहर में लग जाती है और वो चला जाता है . वो संगीता से कहता है कि भाग कर शादी कर लेते है . लेकिन संगीता मना कर देती है , वो कहती है कि सबकी रजामंदी से ही शादी होंगी . वो राजेशको विश्वास दिलाती है कि वो दोनों परिवारों को जोड़ेंगी .
संगीता , राजेश के छोटे भाई नरेशसे दोस्ती करती है और उसी के सहारे वो राजेशकी माँसे भी मिलती है . और धीरे धीरे वो राजेशकी माँ को पसंद आने लगती है.राजेशकी मां संगीतासे , उसकी सादगी से , उसकी सरलता से और उसके बातो से बहुत प्रभावित होती है . वो और राजेश का छोटा भाई नरेश,दोनों मिलकर धीरे धीरे परिवार के सारे सदस्यों को संगीताकीतरफदारी में धीरे धीरे जोड़ते है .
कई घटनाएं घटती है और धीरे धीरे दोनों परिवार एक दुसरे के करीब आते है .सिर्फ राजेश के पिता हीनहीं मानतेहै . फिर एक दिन वो बीमार हो जाते है , मेडिकल हॉस्पिटल में चेकअप के दौरान पता चलता है कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गयी है . उनके परिवार में किसी भी सदस्य के किडनी का मेल उनसे नहीं होता है . वो मृत्युके द्वार तक पहुँच जाते है . ऐसे में वो संगीताअपनी किडनी की जांच करवाती है और ये पता चलता है कि उसकी किडनी राजेश के पिताजी की किडनी से मैच/मेल करती है . तोवो ये निर्णय करती है कि वोराजेशके पिता को अपनी एक किडनी देंगी .सभी उसे मना करते है , पर वो अपनी किडनी , राजेश के पिता को डोनेट करती है . औरवो बच जाते है
संगीताके त्याग को देखकर राजेश के पिता रो देतेहै. और उसे अपनी गलती समझ में आ जाती है. उनके ठीक होते ही राजेश और संगीता की शादी हो जाती है .
इस तरह से संगीताने अपनी हिम्मत और दया और प्रेम से राजेशके कट्टर परिवार को जोड़ा दिया और अपने प्रेम को भी हासिल कर लिया
विजय कुमार सप्पत्ति
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY