Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

 

आया फाल्गुन कि आई होली
रंग बरसाए मस्तानों की टोली
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

उड़े रंग, अबीर उड़े गुलाल
कौन राजा और कौन कंगाल
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

उत्तर प्रदेश में बहनजी के चेहरे की उड़ गयी लाली
बर्खास्त किये मंत्री सारे, थी जिनकी सूरत काली
सारे दल पड़ गए पीछे, माया पर दाग लगाये
जनता से पत्थर, मूर्ती, पार्क की ही बात बतलाये
मूर्तियों पर है संकट भारी
आयोग लिए पीछे पीछे पिचकारी
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

गुरु-चेले की जोड़ी, घर-घर जाकर खाना खाए
ऊपर से यूपी वालों को ही भीखार-भिखारी बतलाये
दाढ़ी बढ़ा चढ़ा कर के, कभी आस्तीन को ऊपर खींचें
कभी फाड़े घोषणा पत्र, तो कभी मंच से मुठ्ठी भींचें
बोले है अब प्रियंका बहना
बरसाती मेंढक ना उसे कहना
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

दंगे, एनकाउन्टर की जांच वाले मोदी के पीछे पड़ गए
और मोदी पार्टी में प्रधानमंत्री बनने की बात पे अड़ गए
जाने किन किन मुद्दों पर हाईकमान से कर ली कुट्टी
पांच राज्यों में चुनाव प्रचार से भी कर ली छुट्टी
दंगो पर रोजाना आंसू बहाए
अब सदभावना उपवास मनाये
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

इस फाल्गुन स्वामी जी ने काले धन का गुलाल उछाला
और बैठे-बिठाए ले लिया, दिल्ली वालो से पाला
लाठी डंडें चला-चला कर, मैदान रात में हो गया खाली
और अब सीबीआई बालकृष्ण को बता रही नेपाली
जाने कहाँ फंसे बाबा बेचारे
खा रहे कालिख के गुब्बारें
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

इस होली तो चौधरी साहब भी अकड़ दिखा तन गए
इंडियन एयरलाईन्स ले हाथों में उड्डयन मंत्री बन गये
चुनावी महासमर जितने को पंजे वालो से हाथ मिलाये
युवराज- चौधरी की चौकड़ी पश्चमी यूपी में धूम मचाये
अनुराधा लाल रंग बरसाए
नल छोड़, साईकिल चलाये
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

उत्तराखंड की किस्मत में तो सीएम की अदला बदली
दस सालों के बाद भी देवभूमि की सूरत ना बदली
चुनाव बाद प्रत्याशी एक दूजे पर भीतरघाती आरोप लगाये
कौन किसके है साथ यहाँ, तनिक बात समझ ना आये
निशंक की कैसी मजबूरी
बोले खंडूरी है जरूरी
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

बाल्टी में रंग घोल स्वामी, चिदम्बरम पर छींटें छिड्काए
टूजी आवंटन घोटाले को सुप्रीम कोर्ट में दरखास्त लगाये
सुखराम, कनिमोझी छूटे, कलमाड़ी को भी मिल गयी बेल
तिहाड़ जेल भी हैरान, ये कैसा अजब पैसा का खेल
घोटाला तूने कैसा किया राजा
विपक्ष बजाये पीएम का भी बाजा
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

महंगा पेट्रोल, महंगा डीजल, महंगा आटा, चीनी दाल
महंगाई में कैसे होली खेले, जनता हुई बेहाल
लूट-खसोट, घोटाले-घपले, खादीधारियों के ऐसे काज
होलिका जनता का लहू चूसती, है हिरनाकुश का राज
प्रहलाद पर उपकार करो तुम
नरसिंह अवतार धरो तुम
भैया राजनीति के बसंती राग सुनो

विभोर गुप्ता, मेरठ

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ