Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

मौसम के रूठने की ख़बर अज़नवी न थी

 

मौसम के रूठने की ख़बर अज़नवी न थी ,
लेकिन फ़िज़ाँ में इसकी कहीं सनसनी न थी ।

 

 

उपवन उजाड़ के वो मेरा क्यों चली गईं ,
मेरी तो आँधियों से कभी दुश्मनी न थी ।

 

 

बेमानी हो गये थे मदारी के करिश्मे ,
चेहरों पे नन्हे मुन्नों के आई हँसी न थी ।

 

 

आई थी एक बहार मेरी बनके हमसफर ,
ये ख़्वाब था हंसीन मगर ज़िन्दगी न थी ।

 

 

ये नूर था ख़ुदा का मैं उस दर पहुँच गई ,
जिस दर से इस जहाँ में विभा वापसी न थी ।

 

 


विजयलक्ष्मी विभा

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ