शेरों को डरना नहीं चाहिए
वक़्त को कभी थमना नहीं चाहिए
जिन्हे मेहनत और क़ाबलियत पर भरोसा होता है
उन्हें लोगो के questions की फिकर करना नहीं चाहिए
मिले सफलता या मिले तुम्हे कभी कोई हार
करे जो लोग तुम पर प्रश्नो के वार
सच बता कर सामना करो तुम बार बार
और
जिनको "शर्मा जी का Beta" अच्छा लगे
उनसे कह दो जाके कर दे अपनी Beti की शादी एक बार ....
विनय कुमार शुक्ल
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY